धालभूमगढ़ प्रखंड के हरिनधुकड़ी गांव में लगे केबल तारों में अब तक लाइन नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने पंचायत उपमुखिया सुजन कुमार मन्ना को मंगलवार को दोपहर 3 बजे गांव बुलाकर समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय खंभों में करंट उतर रहा है और तार नीचे झूल रहे हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।