पश्चिम चंपारण के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कौवाहा वार्ड नं. 7 निवासी डब्लू शर्मा की पत्नी सीता देवी को 30 अगस्त को अस्पताल में दिखाया गया था। 31 अगस्त, रविवार रात करीब 11 बजे प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। कुछ देर बाद सीता देवी की तबीयत भी बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।