भरतपुर विकास प्राधिकरण अब जलभराव की समस्या से परमानेंट निजात दिलाएगा। BDA द्वारा शहर में 40 से 50 करोड़ की लागत से ड्रेन बनाएगा। ड्रेन बनाने के लिए BDA ने जगहों को भी चिह्नित कर लिया है। इसके अलावा BDA नवरात्रि और दीपावली के मौके पर 50 से 60 प्लॉट की नीलामी करेगा।