प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गर्रा नदी की बाढ़ से प्रभावित ठेहापुर, नस्योली डामर, नस्योली गोपाल, सकरौली, ज्ञानपुर, नाऊ नगला, नगला खानपुर सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमणकर बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की और उनका दर्द साझा किया।