चकाई - बसबूटी मार्ग में हेठचकाई गांव के समीप गुरुवार की रात दो आठ बजे बाइक के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोग जख्मी हो गए । जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नारोडीह गांव निवासी सदानंद सिंह एक अन्य युवक के साथ बाइक से चकाई बाजार से अपने घर लौट रहा था।इसी क्रम में चकाई बसबुट्टी मार्ग में हैठचकाई गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे