हिमाचल प्रदेश के स्कूलों की अब ग्रेडिंग होगी, इसके लिए स्कूलों को स्काफ एप पर स्वयं मूल्यांकन दर्ज करना होगा, मूल्यांकन की सत्यता के लिए उन्हें फोटो और वीडियो भी अपलोड करने होंगे,वहीं बोर्ड सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूलों की ग्रेडिंग के लिए स्काफ एप पर ऑनलाइन 6 अपना मूल्यांकन करना होगा।