चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच खमारडीह नाला के पास रेलवे ट्रैक में बैठकर फोटो खींचने के दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से एक पांच साल का बच्चा और एक युवक की मौत हो गई है। दोनों चक्रधरपुर के उंचीबीता गांव के रहने वाले थे और खमारडीह गाँव एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों गाँव के पास रेल पटर