कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध में चल रहे दसलक्षण महापर्व के तृतीय दिवस पर उत्तम आर्जव धर्म का पावन आयोजन शनिवार को करीब दो बजे बड़े भक्ति भाव के साथ किया गया। सुबह के समय मंगलमय घंटानाद और जयकारों के बीच जिनप्रतिमाओं का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।