एसईसीएल बिश्रामपुर के सह केंद्र कुमदा के साइडी़ग में 20 से 25 की संख्या में चोरों ने धावा बोल दिया ।इस दौरान सुरक्षा में तैनात गार्डों पर जानलेवा हमला कर दिये । गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे के करीब 20 से 25 की संख्या चोरों ने धावा बोल दिया। और वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की।