ग्रामसभा अहिरूपुर में बीते दिनों सोमवार/मंगलवार की रात्रि में हुई किसान अमला यादव की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों को गांव के निकट बैरियाडीह पुल से गिरफ्तार कर शुक्रवार की दोपहर 11 बजे जेल भेज दिया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित टीम ने घटना के तीसरे दिन ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इसे लेकर जहां लोगों में कुछ खुशी तो।