आज बुधवार दोपहर ढाई बजे मशीनरी एवं मैनुअल खुदाई कर हटाया जा रहा है मलबा। 28 अगस्त की रात्रि में हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटना से बसुकेदार तहसील क्षेत्रान्तर्गत छेनागाड़ नामक स्थल पर हुए जानमाल के नुकसान के उपरान्त इस क्षेत्र में निरन्तर ढूंढखोज अभियान जारी है। sdrf, ddrf, ndrf की टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जारी है।