स्मार्ट सिटी का नाम दे कर सतना शहर में कही सीवर लाइन तो कही पाइपलाइन खोदी जा रही है।लीकेज होने पर पुनः गड्ढा कर छोड़ दिया जाता है।जिस वजह से वर्षा ऋतु में वाहन चालक हादसों का आए दिन शिकार हो रहे है।उसी क्रम में सर्किट हाउस चौराहा में खोदे गए गड्ढे बने हादसों की वजह सवारी ऑटो गड्ढे में फस पलटने से बचा बाल-बाल।