रायगढ़। घरघोड़ा तहसील में नलवा स्टील एंड पावर ने 2.4 हेक्टेयर कृषि भूमि नलवा स्पेशल स्टील को बेची, जिसका उपयोग औद्योगिक कार्यों में हो रहा है। जांच में पाया गया कि भूमि पर शेड और मशीनरी मौजूद है, पर डाइवर्सन नहीं हुआ। रजिस्ट्री में मूल्य 4.15 करोड़ आंका गया, जिस पर 27.43 लाख मुद्रांक शुल्क जमा हुआ। कलेक्टर ऑफ स्टाम्प्स ने पुनर्मूल्यांकन कर मूल्य 7.96 करोड़ न