Download Now Banner

This browser does not support the video element.

सतना GRP ने हवाई पट्टी बस्ती से शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सोने का मंगलसूत्र व मोबाइल चार्जर बरामद

Raghurajnagar Nagareey, Satna | Sep 10, 2025
सतना रेलवे प्लेटफार्म से 15 दिन पहले मोबाइल व चार्जर चोरी होने पर यात्री ने GRP में शिकायत की थी । पुलिस सर्विलांस के जरिए शिवेंद्र उर्फ शिबू को हवाई पट्टी बस्ती से गिरफ्तार कर लिया । जिसके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र चार्जर बरामद कर लिया जबकि आरोपी ने मोबाइल बेच देना बताया । बुधवार की शाम 4 बजे पुलिस ने आरोपी शिवेंद्र को पेश करने कोर्ट रवाना हो गई है ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us