शनिवार को शाम 6 बजे पुलिस से मिली जानकारी कलेक्ट्रेट के पास आरोपी की गिरफ्तारी पर हंगामा,सीपत थाना का गंभीर मामले के आरोपी नारायण खरे गिरफ्तार। कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय के पास आरोपी नारायण खरे (46), निवासी नरगोडा को पकड़ने गई पुलिस टीम का परिजनों ने विरोध किया। नारायण खरे पर अपनी मां उर्मिला खरे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाने का आरोप है।