शुक्रवार को करीब 1 बजे कमिश्नर कार्यालय में प्रदेश के प्रमुख सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर को निर्देश दिए की सेवा पखवाड़ा अभियान आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक समूचे प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी जिले जनपद पंचायत एवं ग्राम स्तर पर आम जनता की सेवा के लिए किया जाएगा।