मडावरा कस्वे में बुधवार को शाम 4 बजे जल झुलनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा मन्दिरों से भगवान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मन्दिरों से विमानों के द्वारा भगवान जी को पटकान जी के मन्दिर पर लाया गया जहां पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके आरती उतारी पश्चात कस्वे के तालाब पर भगवान जी को स्नान कराया गया और पूजन किया गया।