खांदू कॉलोनी में गुरुवार शुक्रवार मध्य रात्रि में दो दुकान के ताले टुटे, दुकान के ताले तो तोड़े दुकान मालिक अंकेश जैन बताया कि गनीमत रही कि दुकान में सेंट्रल लॉक होने से चोर किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा सके। किराणा दुकान मालिक मेहुल जैन ने बताया कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था और गल्ले में 10 से 12 हजार रूपए के सिक्के पड़े हुए थे चोर उसे चुरा कर ले गया।