मंझनपुर पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गुरुवार रात करीब 10 बजे सर्किल सिराथू के सभी विवेचकों को एकत्रित कर अर्दली रूम किया। बैठक में थानों पर लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि लंबित विवेचनाओं का सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।