इटारसी में भारतीय किसान संघ ने मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर कराने की मांग को लेकर तहसीलदार हीरू कुमरे को मुख्यमंत्री के नाम सोमवार दोपहर करीब दो बजे ज्ञापन सौंपा। जिला सहमंत्री रजत दुबे के अनुसार, मूंग की फसल में प्रति एकड़ 12-15 हजार रुपए की लागत आती है। अगर समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हुई तो मंडियों में मूंग 4000-4500 रुपए प्रति क्विंटल में बिकेगी।