पानी गांव में ढाई सौ वर्ष से चला रहा बलदेव छठ का मेला शुक्रवार को पानी गांव में शुरू हो गया जो की 3 दिन तक चलेगा इसमें अलग-अलग राज्यों से आए परेशान लोग इलाज कराते हैं यहां के लोग विभिन्न बीमारियों का फ्री में इलाज करते हैं जहां किसी को भूत तो किसी को प्रेत एवं अन्य विभिन्न बीमारियों का इलाज मंत्र उच्चारण के बीच किया गया बड़ी संख्या में लोग पानी गांव पहुंचे