थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर में 21 वर्षीय युवती गुंजन पुत्री दिनेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने सोमवार को मंजन किया था, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उल्टी आने लगी। परिजन उसे तत्काल सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।