आज अनन्त चतुर्दशी पर्व पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है,पटेरा नगर में भी शनिवार शाम 7 से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह जारी है, नगर में बिराजी गणेश प्रतिमाओ को समिति सदसयो और आयोजको द्वारा धूमधाम से गाजे बाजे जके साथ नगर भ्रमण कराते हुए स्थानीय तालाब में बनाये गए घाटों तक ले जाया जा रहा है।