खरगोन में सकल जैन समाज 27 अगस्त को संवत्सरी महापर्व मनाएगा। इसको लेकर मंगलवार दोपहर 2 बजे वर्धमान जैन श्वेतांबर श्री संघ के बैनर तले समाजजन एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। श्रीसंघ के तेजपाल जैन ने बताया कि यह महापर्व समाज का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें तप, साधना और जीवों पर दया का संदेश दिया जाता है।