जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य SSP ने बड़े स्तर पर फिर बदला करते हुए तीन निरीक्षकों के फेर बदल किए हैं सकीट थाना प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह को कोतवाली नगर का नया प्रभारी नियुक्त किया है वहीं अब तक कोतवाली नगर एटा की कमान संभाल रहे अमित कुमार को थाना जलेसर भेजा है साथी प्रभारी AHT राजकुमार सिंह को सकीट की जिम्मेदारी सोंपी है।