कुक्षी पुलिस को चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने आज सोमवार को दोपहर 3 बजे पकड़े गए दो चोरो का खुलासा करते हुए बताया दो पकड़ाए गये बदमाशों में एक बदमाश अलिराजपुर जिले से जिला बदमाश है दोनों ही अलिराजपुर के निगरानी बदमाश है बिते दिनों कुक्षी क्षेत्र के ग्राम आली में चोरी की वारदात को अंज़ाम देते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था।