फतेहपुर तहसील के संसीपुर गांव में बड़ा हादसा हो गया। घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर बदलते समय अचानक आग भड़क उठी। इस दौरान 40 वर्षीय प्रमोद कुमार ने साहस दिखाते हुए जलते सिलेंडर को घर से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन इसी प्रयास में उनका दाहिना हाथ लपटों की चपेट में आ गया।