जिले के मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भले ही खाद की सप्लाई शुरू हो गई है, लेकिन किसानों को इसे पाने के लिए सुबह से शाम तक लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ रहा है। नियम के अनुसार किसानों को पहले टोकन कटवाना होता है, उसके बाद ही खाद दी जा रही है।