बिलासपुर के गांव चगनौली में रात एक ट्यूबवेल से समरसेबल की तारे चोरी हो गई । गांव के ही रहने वाले जसबीर सिंह ने बिलासपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह सुबह खेतों में गए तो उन्होंने देखा के ट्यूबवेल से समरसेबल की तारे चोरी हो चुकी हैं ,जिसके शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई है सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने कहा के मामला दर्ज कर लया है।