थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी बस्ती हाईवे पर बुलेट के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से शुभम तिवारी उम्र 22 निवासी ग्राम बदुरगहना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुलेट पर सवार दो अन्य अश्वनी पांडे तथा उत्कर्ष सिंह निवासी करतार टॉकीज बस्ती घायल हो गए। प्रभात निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना सोमवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे घटी।