फ़िरोज़ाबाद शहर के सुभाष चौराहे के पास मंगलवार की सुवह करीव 10 बजे टेम्पो चालक ऒर रिक्सा चालक के बीच साइड को लेकर कहासूनी हुयी। उसके बाद दोनों के बीच जमकर बीच रोड लात घूसे चल गए गए है। मारपीट का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर तेज सें वायरल हो रहे है। वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।