खुंटरी पंचायत के कुसुलमुंडू टोला निवासी 27 वर्षीय निबरल हांसदा (पिता सहदेव मांझी) की मौत हो गई। निबरल कुसुलमुंडू बस्ती के सामने तालाब में नहाने गया था। इसी क्रम वह तालाब में डूब गया। गहरे पानी में जाने से पानी में ही दम तोड़ दिया। जैसे ही युवक की डूबने की सूचना मिली, आसपास में तालाब की ओर दौड़े। तालाब के समीप लोगों की भीड़ जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद युवक को