भरनो थाना क्षेत्र के जूरा नगडी मोड़ के समीप दो बाईकों की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों में डोम्बा अलगोडी गांव निवासी बाइक चालक मुन्ना उरांव 23 वर्ष और दूसरे बाईक चालक डुम्बो काशीटोली निवासी कमलेश्वर उरांव 35 वर्ष शामिल है।मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना उरांव अलगोडी गांव से अपने बाइक में अकेले सवार होकर मोरगांव मरखी में जा रहा था।