हजारीबाग में करम महापर्व की रौनक दिखी। झंडा चौक समेत कई चौक-चौराहों व बाजारों में सुबह से करम डाली खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों से लाई गई डालियां खूब बिकीं। कीमत 20 से 100 रुपये रही। बाजारों में महिलाओं व युवतियों की खास भीड़ देखी गई। विक्रेताओं ने बताया कि इस वर्ष भी करम डाली की मांग अधिक है। यह पर्व प्रकृति व भाई-बहन के संबंधों को समर्पित