शिवहर हक मार्केट में कोंग्रेस अध्यक्ष नूरी बेगम सोमवार दोपहर दो बजे कोंग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठक किया है. बैठक में बताया कि आगामी 28 अगस्त को राहुल गांधी व तेजस्वी यादव सीतामढ़ी आ रहे है. उनकी यात्रा को सफल बनाने को लेकर 200 मोटरसाइकिल पर 400 कार्यकर्ता व 20 चारपहिया वाहन लेकर सीतामढ़ी के सभा ससोला में पहुँचना है. ओर यात्रा को सफल बनाना है।