नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी दी कि अब शहर में प्रतिदिन जमा होने वाले प्लास्टिक कचरे को अलग कर विभाग को सौंपा जाएगा, जिससे एग्रीगेट मिश्रण तैयार होगा और इसी मिश्रण से शहर की नई सड़कें बनाई जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचरे का यह प्रयोग न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि सड़क निर्माण को भी अधिक टिकाऊ बनाएगा।