विभूतिपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब तुर्की टोल से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। थाना प्रभारी आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान 20 कार्टन में रखी हुई कुल 180 लीटर पंजाब निर्मित शराब बरामद हुई है।एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।