हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को 3 बजे विधानसभा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही सत्र के दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों की तरह ही उन्हें भी सत्र में आकर ज़रूरी सवालों के सम्बंध में सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।