आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के मठिया परसिया गांव निवासी इंद्रावती पत्नी अरविंद के घर चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया । अरविंद यादव अपने भाई के साथ बैंकॉक में नौकरी करते हैं घर पर उनकी पत्नी और बच्चे ही थे । चोर छत पर चढ़े फिर घर में घुस गए, अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सोने की 6 अंगूठी, सोने के 4 चेन, दस हजार रुपए नगदी सहित सामान चुरा लिया ।