हिसार:एडीजे गगनदीप मित्तल की अदालत ने पत्नी नीतू की हत्या करने वाले आरोपी पति उगालन निवासी राहुल को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाइ है।अदालत ने 10 हजार का जुर्माना लगाया है उकलाना थाना पुलिस ने 9 अप्रैल 2022 को मृतक नीतू की बहन रितू के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया था। राहुल अपनी पत्नी नीतू के साथ बूढ़ाखेड़ा में किराए के मकान में रहता था।उ