कोलायत कस्बा इन दिनों धार्मिक आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। रामदेवरा मेले के अवसर पर हजारों-लाखों श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कई दिनों से श्रद्धालुओं का तांता सरोवर घाटों पर लगा रहा। परंपरा के अनुसार स्नान के बाद श्रद्धालु रामदेवरा धाम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन व्यवस्था की।