नवलगढ़ क्षेत्र के बलवंतपुरा निवासी मोहित ख्यालिया की मर्चेंट नेवी में कार्यरत रहते हुए 15 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चार दिन बाद सोमवार को उनका शव एम्बुलेंस से नवलगढ़ स्थित उनके घर पहुंचा, जिसे देख परिजन स्तब्ध रह गए और शव को लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मोहित की मौत करंट लगने से नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश के तहत की गई है।