सिरोही जिले में आवारा कुत्तों की वारदात की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते जिले भर में लोगों में इतना दहशत है कि वे बच्चों को घर से बाहर भेजने से भी कतराने लगे हैं। स्वरूपगंज क्षेत्र में दो घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसका खामियाजा वेलांगरी गांव में 8 साल की मासूम बच्ची को भुगतना पड़ा।