थाना क्षेत्र के सरावे ग्राम निवासी एवं सीएसपी संचालक के साथ हुई लूटपाट के नामजद आरोपी सचिदानंद ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया गया। मुकेश ठाकुर के विरुद्ध थाना में लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था।