झुंझुनूं के नवलगढ़ में मिलावटी दूध की सप्लाई ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। वार्ड 32 के बिरोल रोड निवासी सीताराम सबल के घर एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया। सीताराम ने बाइक सवार दूधवाले से लिया दूध जब गर्म किया, तो वह उबलने की बजाय रबर जैसा बन गया। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि दूध की बनावट पूरी तरह बदल गई, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।