शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जनसुनवाई में कलेक्टर नेहा मराव्या की कार्य प्रणाली को लेकर घेरते हुए मंगलवार दोपहर 2:00 मीडिया को बताया कि जब से कलेक्टर जिले में आई है तब से जिले में अव्यवस्था फैला के रखा है। दरअसल शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह लोगों से वसूलने का काम कर रही है इसलिए शायद लोगों की सुहवाई नही हो रही।