निवाड़ी कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले कुलुआ ग्राम में आज 4 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे टीकमगढ़ जिले के धमना निवासी 59 बर्षीय मोती लाल अहिरवार पिता झरपोटे अहिरवार का शव नग्न अवस्था में कुलुआ ग्राम एक व्यक्ति के खेत में मिला है जिसके पास एक बैग पड़ा हुआ था स्थानीय लोगों के मुताबिक शव के पास सल्फास की डिब्बी पडी हुई मिली है।