मणिकर्ण घाटी के वरशैणी पंचायत के शिल्हा गाँव को लगातार हो रहे भुस्खलन से खतरा उत्पन्न हो गया है। भु-धंसाव गाँव की तरफ वढ रहा है। अगर लगातार वारिश होती रही तो, गाँव खिसक कर नीचे आ सकता है। गाँव वालो की सरकार और प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द गाँव के नीचे कंक्रीट की दिवार दे, ताकि गाँव खिसकने से बचाया जा सके।