मधुबनी जिले के फूलपरास के भूतहा चौक पर आठवें दिन मंगलवार को महागठबंधन का वोटर अधिकार यात्रा पहुंची। जंहा देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित साह पर भी जोड़ दार हमला बोला। फूल परास के भूतहा चौक से यह यात्रा शुरु होकर सकरी में जाकर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी।