राम रतन महर्षि, सदस्य,जेड आर यू सी सी,ई सी आर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार 4 बजे बताया कि वैशाली कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन के चलने से कोडरमा का बिहार के ऐसे क्षेत्र जिनसे सीधी रेल सेवा नहीं थीं, उनसे सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। कोडरमा से दिन भर काम करके गुरपा, गया, तिलैया, नालंदा एवं बिहारशरीफ के लोग धर जा सकतें हैं।